Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शादी के तीन महीने बाद विवाहिता की हुई अस्वाभाविक मौत, ससुराल वालों पर लग रहा है हत्या का आरोप


जामुड़िया । आजकल शादी के बाद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे हैं। सरकार की तरफ से महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं लेकिन आज भी कई महिलाओं को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना जमुड़िया के परासिया क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि एक युवती की शादी हुए तीन महीने हुए ही थे कि उस युवती का फंदे से झुलता शव बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती गर्भवती थी। शनिवार को हुई इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। जामुड़िया थाना अन्तर्गत परासिया कोलियरी इलाके की इस घटना में मृतका का नाम सोनी प्रसाद है। बीस वर्षीय सोनी प्रसाद का मायका बख्तारनगर में है। मृतका के पिता रंजन मंडल के अनुसार मई में जमुई तेतरिया गांव निवासी पिंटू राउत से उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के बाद उनकी बेटी पति, सास और देवर के साथ परासिया के ईसीएल आवास में रहती थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से कई बार ससुराल वाले उनकी बेटी को पैसों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उन्होंने अपनी बेटी का सोचकर एक से अधिक बार पैसे दिए हैं। उनकी बेटी फिलहाल गर्भवती थी। उनका आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *