पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला जननी वाहिनी की अध्यक्ष बनी अल्पना बनर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की पूर्व पार्षद अल्पना बनर्जी को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला जननी वाहिनी का अध्यक्ष बनाया गया। इस संबंध में शनिवार को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष और सांसद माला राय ने अल्पना बनर्जी को लिखित निर्देश दिया जिसमें अल्पना बनर्जी को शनिवार से पद संभालने को कहा गया है। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद अल्पना बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे वह पूरा करेंगी। जिले में पश्चिम बंगाल जननी वाहिनी के संगठन को बढ़ाने का प्रयास करूंगा। अल्पना बनर्जी पहले तृणमूल कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी। उन्हें हाल ही में उस पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह मिनती हाजरा को तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।नया पदभार मिलने पर टीएमसी के नेताओं ने उनको बधाई दी।