बर्नपुर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव
बर्नपुर । बर्नपुर एसएसपी मैदान के पास आसनसोल साउथ महिला तृणमूल कांग्रेस की और से पार्षद सोना गुप्ता की और से राखी बंधन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सह पार्षद अनूप माझी, पार्षद अशोक रुद्र, पार्षद अक्षय घोष, पार्षद गुरमीत सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, अमित सेन, देवश्री मोदक, सहित आदि मौजूद थे। इसके अलावा वार्ड नंबर 95 में भी पार्षद संध्या दास के नेतृत्व में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। बर्नपुर बस स्टैंड में रक्षाबंधन का पर्व की कल्पतरू सब पेचीर आसार की ओर से राखी बंधन उत्सव मनाया गया। मौके पर सुष्मिता सरकार की विशेष सहयोग से सभी को राखी बांधी गई। इस दौरान आसार की और से विरजू दास, रानी महतो सहित आदि मौजूद थे। वहीं बर्नपुर स्टेशन रोड में आईएनटीटीयूसी की और से भी रक्षा बंधन हुई, इस दौरान राखी सेन ने सभी को राखी बांधी। इस दौरान उत्पल सेन, सुब्रत हाजरा सहित आदि मौजूद थे।