तेजस्वी परिश्रमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन रेल यात्रियों के साथ मनाया गया
कुल्टी । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन स्थित मुख्य प्रवेश द्वारा पर आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ की ओर से देश के तेजस्वी परिश्रमी प्रधानमंत्री मोदीजी का 73वां जन्मदिन रेलवे यात्रियों के साथ काफ़ी शालीनता से लड्डू वितरण कर मनाया गया। बताया जाता है कि रविवार सुबह 8 बजे से आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रेलवे यात्रियों को लाडू वितरण मनाया। साथ ही रेलवे यात्रियों ने भी जाति धर्म भुलाकर मोदीजी को दोंनो हाथ उढ़ाकर आशिर्वाद दिया। इस कार्यक्रम को आदिकर्ण फाउंडेशन सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है। साथ ही मोदीजी के 73वां जन्मदिन पर 73 पेड़ लगाने का निश्चय किया है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश नेता निर्मल कर्मकार, विवेकानंद भट्टाचार्य, आसनसोल जिला संगठन के उपाध्यक्ष केशव पोद्दार, कुल्टी विधानसभा के प्रभारी संजय पाल, कुल्टी मंडल महासचिव अनिमेष माझी, कुल्टी मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास, मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह, जिला लिगल सेल के को कन्वेनर जिला सदस्य विनोद सिंह सोलंकी, अधिकर्णा फाउंडेशन एनजीओ के चैयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा, पंकज दत्त, सुलेखा कुमारी के साथ मंडल अध्यक्ष सत्यजित दास के साथ काफी संख्या एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।