लोवर चेलीडंगा ईसाई कब्रिस्तान के शेड निर्माण का किया गया शिलान्यास
आसनसोल । एडीडीए की पहल पर बुधवार को आसनसोल के लोवर चेलीडंगा के ईसाई कब्रिस्तान के शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने शिलापट का आवरण कर एवं नारियल फोड़ कर किया। इस शेड के निर्माण में एडीडीए की 12 लाख 28 हजार रुपये की लागत आएगी। क्षेत्र के लोगों के अनुरोध पर नए शेड के निर्माण के लिए मंत्री मलय घटक की पहल पर एडीडीए के सहयोग से 12 लाख 28 हजार रुपये की की लागत से नये शेड का निर्माण किया जायेगा। ऐसा होने से क्षेत्र के लोग खुश है।इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि एक विधायक को विकास के लिए सालाना 60 लाख रुपये आवंटित कर सकता है । इस कब्रिस्तान की शेड के लिए उस सालाना राशि का पांचवां हिस्सा आवंटित किया गया। उन्होंने बताया कि आसनसोल में जो ईसाई समुदाय है। वह आसनसोल के गर्व हैं ।