मानव अधिकार मिशन के पश्चिम बर्दमान जिला शाखा ने मेधावी विद्यार्थियो को किया सम्मानित
आसनसोल । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रविवार मानव अधिकार मिशन के पश्चिम बर्दमान जिला शाखा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम आसनसोल तथा बर्नपुर इलाके के विभिन्न स्कूलों के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10, 11 तथा 12 की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मौके पर कुछ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए मानव अधिकार मिशन के पश्चिम बर्दमान जिला के युवा शाखा के अध्यक्ष पंडित ललित गिरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर मानव अधिकार मिशन की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं कुछ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशेष कर छात्राओं को जागरूक किया गया। ताकि वह खुद को समाज में हो रही विभिन्न दुर्भाग्य जनक घटनाओं से बचाव कर सके। उनको बताया गया कि अपने माता-पिता तथा करीबी रिश्तेदारों के अलावा किसी पर भी विश्वास न करें और हर समय अपने आप को सावधान रखें।