ढाकेश्वरी प्रांतिक ओल्ड ऐज होम में स्थित वृद्धजनों को रोजमर्रा जरूरत की सम्रागी किया गया भेंट
आसनसोल । आगामी 5 जनवरी को संस्कार की चतुर्थ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार संस्था के सदस्यों द्वारा ढाकेश्वरी स्थित प्रांतिक ओल्ड ऐज होम में स्थित वृद्धजनों को रोजमर्रा जरूरत की सम्रागी भेंट किया गया। जैसे प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, गर्म मोजा, साबुन, सर्फ, तेल, पाउडर, फल और मिठाई इत्यादि । प्रांतिक उपस्थित लोगों ने इसे पाकर अत्यंत प्रसन्न हुये। उन्होंने संस्था के सदस्यों की सराहना की साथ में अनुरोध किया कि वर्ष मे दो-चार बार यहाँ पर जरूर आयें और उनकी आवश्यकता को पुर्ण करने का प्रयास करें । संस्था के उनके अग्राह को स्वीकार किया है तथा उनके जरूरत की सम्रागी को समय-समय में उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत रहेंगें । कार्यक्रम मे उपस्थित अध्यक्ष अबिनाश उपाध्याय, सचिव अंकित खेतान, कोषाध्यक्ष मयंक लाडसारिया, हरिनारायण अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, शंकर शर्मा, अरूण अग्रवाल, अनुप चौधरी, अरविन्द साव, विवेक वर्णवाल आदि।