पवित्र अक्षत व श्रीराम का चित्र व निमंत्रण पत्र किया गया वितरित
बर्नपुर । अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसे लेकर देश के लोगों में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस सहित इसे जुड़े संगठन पवित्र अक्षत का वितरण कर रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को भाजपा कर्मियों ने वार्ड संख्या 95 के कई इलाके में घर- घर जाकर पवित्र अक्षत के साथ श्रीराम का चित्र व निमंत्रण पत्र वितरित किया। इस दौरान रामबांध, जोगी स्थान सहित संलग्न इलाके में घर- घर जाकर अक्षत, चित्र व निमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सदस्य पवन कुमार सिंह ने बताया कि पवित्र अक्षत का वितरण के दौरान लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के समय लोगों को अपने घरों में शंख, घंटा बजाने व संध्या के समय पांच दीप जलाने अथवा समर्थ होने पर दीपावली मनाने की अपील की जा रही है। साथ ही पवित्र अक्षत को खीर में मिलने का परामर्श देकर श्री राम के नाम का जयकारा लगाने की अपील की जा रही है। मौके पर काजल मंडल, संध्या दास, संजय सिंह, महेंद्र यादव, शशिकांत यादव, रामानंद साव, बिनोद प्रसाद, मुनमुन दास सहित अन्य उपस्थित थी।