मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जितेंद्र तिवारी पर लगाया गंभीर आरोप, जितेंद्र तिवारी ने किया पलटवार
आसनसोल । लोकसभा चुनाव के पहले बंगाल में सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी को लेकर अब खुद राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाया है। उत्तर बंगाल की सभा से ममता बनर्जी ने रामनवमी पर भाजपा पर दंगा करवाने और इसकी जांच एनआईए से करवाने तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी पर एनआईए एसपी के साथ बैठक कर साजिश करने का आरोप लगाया। हम लोगों ने कंप्लेंट भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के भाजपा नेता केंद्रीय एजेंसियों को बताते हैं कि वहां पर रेड करो, वहां पर सीबीआई रेड करो और तृणमूल कोंग्रेस कर्मी सभी चोर है, और यह लोग साधु हैं। तुम्हारा पॉकेट काले रुपयों से भरा पड़ा है, तुम्हारी शरीर ढका हुआ है काले पैसों से । याद रखें, वाशिंग मशीन का नाम तो सुना ही है। आपने आगे निरमा दिखता था, वाशिंग पाउडर निरमा, जिसमें कपड़ा धोते ही सादा हो जाता था, भाजपा ज्वाइन करते हि वैसे ही काला सादा हो जाता है। भाजपा वाशिंग मशीन है। वहीं मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर जितेंद्र तिवारी ने भी पलटवार कर कहा कि साजिश भाजपा नहीं तृणमूल करती है। एक दुर्घटना के बाद साजिश कर उन्हें 22 दिन तक जेल में रखा गया था। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं पद की गरिमा को बनाए रखें इस तरह की हल्की बातें न करें।