पांडवेश्वर में शत्रुघ्न सिन्हा की चुनावी सभी, भीषण गर्मी में महिलाओं की भीड़ उमड़ी
पांडवेश्वर । आसनसोल संसदीय क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सोमवार पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पांडवेश्वर के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती तथा पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अब बीजेपी का अंत निकट आ गया है। अब बीजेपी के नेता ही एक दूसरे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसलिए वह दिन दूर नहीं जब भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कुल्टी का हवाला देते हुए कहा कि यह देखा गया कि बीजेपी के एक स्थानीय नेता द्वारा वहां के भाजपा विधायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं जब पत्रकारों ने प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर में जो आज यह जनसभा का आयोजन किया गया। उसे देखकर वह हतप्रभ हैं। इतनी भीषण गर्मी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी जिस तरह से यहां पर बैठकर जनसभा में शिरकत की। उसे देखकर काफी खुशी हुई। हालांकि उन्होंने भाजपा के अंदरूनी कलह और कुल्टी के चीनाकुड़ी में गोलीबारी की घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं संसद में उनके द्वारा ज्यादा सवाल नहीं पूछे जाने के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह जिस संसद का हिस्सा थे पिछली बार उसे संसद में कामकाज हुआ ही नहीं सरकार पक्ष द्वारा लोकतंत्र को कुचलते हुए सांसद के कार्रवाई में बार-बार बाधा उत्पन्न किया गया। भारत के संसद के इतिहास में पहली बार हुआ कि विपक्ष के तकरीबन डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इसलिए उस संसद की बात जितनी कम की जाए वह बेहतर है। अब नई सरकार आयेगी। जिसमें ममता बनर्जी सबसे बड़ी गेम चेंजर होगी।
Video Player00:0000:00