तकनीकी खराबी के कारण रात में बजता रहा बैंक का सायरन, प्रशासन के उड़े होश
आसनसोल । कभी कभी सुरक्षा बरतने के लिए रखे गए उपकरण जब सही से काम न करें तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बात अगर बैंक जैसे किसी आर्थिक संस्थान की हो तो प्रशासन की नींद उड़ जाना लाजमी है। ऐसी ही एक घटना आसनसोल के एक बैंक में घटी। यहां देर रात तक सायरन बजता रहा जिससे पुलिस की रातों की नींद उड़ गई। प्रशासन की परेशानी का सबब बनने वाली यह घटना आसनसोल दक्षिण थाना अन्तर्गत आश्रम मोड़ के निकट पार्वती कंपलेक्स में स्थित एक बैंक में घटी। यहां देर रात तक बैंक का सायरन बजता रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक अधिकारियो को फोन कर बुलाया। घटना की जांच के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्वती कंपलेक्स में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सायरन अचानक बजने लगा जिससे लोगों के होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और बैंक अधिकारी ने जब मौके पर पंहुचकर ताला खोलकर देखा तो पाया कि कोई अनहोनी नहीं हुई है। किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण साइरन बज रहा था। इसके बाद ही पुलिस और बैंक अधिकारियो की जान में जान आई। दरअसल हाल ही में मुथुट फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना के कारण प्रशासन पर वैसे ही अत्यधिक दबाव है और सामने आने त्योहारों के मौसम को लेकर भी शिल्पांचल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखना प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।