भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दो गुट आपस में भिड़े, दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दूसरे पर लात घुसों की बौछार
बाराबनी । एक तरफ भारतीय जनता पार्टी आसनसोल के साथ-साथ पूरे बंगाल में एकजुट होकर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात करती है। लेकिन आज बराबनी विधानसभा क्षेत्र में जो नजारा दिखा उससे भाजपा शीर्ष नेतृत्व की परशानी जरूर बढ़ जाएंगे। गुरुवार बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के एक निजी मैरिज हॉल में भाजपा की तरफ से आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित इस जिले के तमाम बड़े भाजपा नेता उपस्थित थे। यहां पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आसनसोल लोकसभा केंद्र और विशेष कर बाराबनी में भाजपा की तरफ से रणनीति बनाई जाने की बात थी। लेकिन अचानक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के ही दो गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन जंग के मैदान बन गया। भाजपा के दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दूसरे पर लात घुसों की बौछार कर दी। यहां तक के टेबल कुर्सियां भी फेंकी गई। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को भी काम करने से रोकने की कोशिश की गई। यह सब कुछ भाजपा प्रत्याशी और भाजपा जिला अध्यक्ष की आंखों के सामने हो रहा था। स्थिति को बिगड़ता देख अन्य भाजपा नेताओं ने एस एस अहलूवालिया और बप्पा चटर्जी को दूसरे कमरे में बिठाया। उसके बाद स्थिति को शांत किया गया। उसके उपरांत ही कार्यकर्ता सम्मेलन फिर से शुरू हो सका। बाराबनी इलाके में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा के दौरान मीडिया कर्मियों को भी उनका काम करने से रोका गया था और उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई थी। इसे लेकर भाजपा के आसनसोल लोकसभा केंद्र से प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा पत्रकारों का सम्मान करती आई है। अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो वह इसके लिए भाजपा की तरफ से माफी मांगते हैं। हालांकि उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी प्रकार की अशांति या हाथापाई की घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि आज जो कुछ हुआ वह हाथापाई या मारपीट नहीं थी। वह भाजपा कार्यकर्ताओं का अति उत्साह था। सभी चाहते हैं कि भाजपा यहां से जीते और इसमें वह अपना योगदान रखना चाहते हैं। आज जितने लोगों को यहां बुलाया गया था उससे कहीं ज्यादा कार्यकर्ता आ गए थे।जिस वजह से कुर्सियां कम पड़ गई थी और इसी खींचतान में यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह की गतिविधियों को कभी समर्थन नहीं करती और ना हीं बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ऐसा कर सकता है। भाजपा हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर काम करती है।