आसनसोल । आज पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी सीएमयू आईएनटीयूसी का 80वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल के बस्तीन बाजार स्थित संगठन के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष चंडी चरण बनर्जी, कोषाध्यक्ष तरुण गांगुली, नीलू गुप्ता सहित संगठन के तमाम सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान चंडी चरण बनर्जी ने कहा कि जब से संगठन की स्थापना हुई है। तब से इस संगठन का एक ही मकसद है कि वह श्रमिकों के हितों की रक्षा करती आई है और इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य श्रमिक हितों को आगे बढ़ाना है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found