आसनसोल राइफल क्लब से 32 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए क्वालीफाई
आसनसोल। आसनसोल के चांदमारी स्थित राइफल क्लब में रविवार आठवी पूर्वी जोन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस संबंध में कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों को बताते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के ढल ने बताया रविवार आठवी पूर्वी जोन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ। नेशनल राइफल एसोसिएशन के गवर्निंग बॉडी मेंबर एके सेन, रितेश चक्रवर्ती, झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल उत्तम चंद, अध्यक्ष दिवाकर सिंह के अलावा पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के सीनियर एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर सुजीत बोस, अशोक चटर्जी, देवाशीष चटर्जी, संदीप सामंत, तुलसी चरण दास, अमरनाथ बनर्जी के अलावा बिहार, उड़ीसा राइफल एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कल 600 प्रतिभागियों ने ऐसा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमें से 450 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर अर्जित कर लिया। इनमें से बंगाल जोन से 200 और आसनसोल राइफल क्लब से 32 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता कब होगी। इसकी तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। तमिलनाडु और केरल में राइफल और पिस्तौल के प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। 15 नवंबर से उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होंगे। उसके बाद ही राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की तारीख की घोषणा होगी।