दुर्गापूजा के अवसर पर 250 महिलाओं को दी गई साड़ी
आसनसोल । दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर रविवार आसनसोल नगर निगम के 20 नंबर वार्ड अंतर्गत मरिच कोटा गांव में युवा संघ क्लब परिसर में समाजसेवी दिनेश गोराई के सौजन्य से जरूरतमंद महिलाओं को नई साड़ियां प्रदान की गई। इस मौके पर समाज सेवी दिनेश गोराई, पश्चिम बंगाल बाउरी समाज उन्नयन समिति के वर्किंग प्रेसिडेंट आस्तिक बाउरी तथा इस क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद थे। इस मौके पर आस्तिक बाउरी ने कहा कि दिनेश गोराई के सौजन्य से यहां पर ढाई सौ के करीब जरूरतमंद महिलाओं को दुर्गा पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण किया गया। उन्हें नई साड़ियां प्रदान की गई। इसके अलावा कुछ पुरुषों को लूंगी और बनियान दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा इस राज्य का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसे देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया। वहीं दिनेश गोराई ने सभी को आने वाले दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी।