सीएमपीडीआई ठेका श्रमिकों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर श्रम आयुक्त को सौंपा
आसनसोल । आसनसोल के सीएमपीडीआई ठेका श्रमिकों ने मंगलवार कन्यापुर में श्रम आयुक्त के कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर श्रम आयुक्त को अवगत कराया। इनका कहना है कि आसनसोल सीएमपीडीआई द्वारा जिस तरह से ठेका श्रमिकों की नियुक्ति की जा रही है। उससे सारे श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बोनस को लेकर भी ठेका श्रमिकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जब जेबीसीसीआई में 8.33 परसेंट के हिसाब से बोनस देने की बात तय हो गई थी उसके बाद भी सीएमपीडीआई आरआई 1 में ठेका श्रमिकों को बोनस नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं कई श्रमिकों का 3 महीने का वेतन तक बाकी है। दुर्गा पूजा के दौरान अगर श्रमिकों के हाथ में पैसा नहीं रहेगा तो वह पूजा कैसे मनाएंगे। इस बात की भी चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले श्रमिकों द्वारा सीएमपीडीआई कार्यालय में कई बार आवेदन निवेदन किया गया है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए आज वह लोग लेबर कोर्ट आए हैं। उन्होंने साफ कहा कि सीएमपीडीआई आरआई 1 में गैर कानूनी काम हो रहा है।