टेक्नो-माइनिंग फेस्ट “खनन ’24” का आयोजन
कुल्टी । ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्री रॉय ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के खनन इंजीनियरिंग विभाग और एसएमई आईआईटी (आईएसएम) स्टूडेंट चैप्टर द्वारा आयोजित वार्षिक टेक्नो-माइनिंग फेस्ट “खनन ’24” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और एक मुख्य भाषण दिया। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के खनन इंजीनियरिंग विभाग और एसएमई आईआईटी (आईएसएम) स्टूडेंट चैप्टर द्वारा आयोजित वार्षिक टेक्नो-माइनिंग फेस्ट “खनन ’24” के उद्घाटन सत्र के दौरान, ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्री रॉय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और एक मुख्य भाषण दिया। अपने संबोधन में, श्री रॉय ने युवा छात्रों को खनन उद्योग में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, देश की ऊर्जा सुरक्षा में इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास को बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में आईआईटी (आईएसएम) के निदेशक ने भी ऑनलाइन भाग लिया, जबकि उप निदेशक, खनन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख, प्रो. आर.एम. भट्टाचार्य और प्रो. डॉ. अनिंद्य सिन्हा जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्य मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा, कार्यक्रम में सीएमपीडीआईएल/सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) सतीश झा, एनसीएल के निदेशक (तकनीकी) जितेंद्र मलिक और एनटीपीसी माइनिंग के सीईओ अनिमेष सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।