विधायक अग्निमित्रा पाल उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची दामोदर घाट
बर्नपुर । उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। दामोदर घाट पर शुक्रवार सुबह अन्य श्रद्धालुओं के साथ ही आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल भी उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची थी। उन्होंने सभी धार्मिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए छठ मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं के साथ छठ मईया का आशीर्वाद साझा किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वह हर साल यहां आती हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं। उन्होंने कहा कि छठ आस्था का आयोजन है, जिसमें श्रद्धालु 36 घंटों तक निर्जला उपवास रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। लगभग रोज़ ही कहीं न कहीं से महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की खबरें आती हैं। इसलिए उनकी छठी मईया से प्रार्थना है कि इस राज्य और देश की सभी महिलाएं सुरक्षित रहें । इसके साथ ही उन्होंने सभी की मंगल कामना की।