आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार रतन चटर्जी का निधन
आसनसोल । आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार तथा हिन्दी और बांग्ला साप्ताहिक इंडस्ट्रियल आर्गन के एडिटर रतन चटर्जी(71) का मंगलवार अपने आवास पर निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह अपने आवास में चेयर पर बैठे थे। उसी दौरान उनका निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बहुत बीमार चल रहे थे। हालांकि उन्होंने पत्रकारिता नहीं छोड़ी थी। वह लगातार काम कर रहे थे। आपको बता दें कि रतन चटर्जी आसनसोल के रूपों बांध इलाके के रहने वाले थे। उनकी दो विवाहित बेटियां हैं। रतन चटर्जी इस क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनके द्वारा किए हुए कुछ खबरों ने जनमानस और समाज पर काफी प्रभाव भी छोड़ा था। पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। कुछ सालों पहले वह बर्दवान में दुर्घटना का शिकार हुए थे। तब से उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। वह आसनसोल प्रेस क्लब और डब्ल्यूबीयूजे के जिला स्तर के नेतृत्व पद पर थे। अपने बीमारी की वजह से वह हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही अपने अखबार के दफ्तर में आया करते थे। उनके निधन पर क्षेत्र के पत्रकार समाज में शोक के लहर दौड़ गई है। समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।