स्व.देवाशीष घटक की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित की गई विभिन्न कार्यक्रम
आसनसोल । स्व.देवाशीष घटक की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल के चेलीडंगाल स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। देवाशीष घटक फाउंडेशन की तरफ से सुबह में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था। इसके उपरांत चेलीडंगाल स्थित उनकी प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, उत्पल सिन्हा, महिला टीएमसी जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, शंपा दां, उद्योगपति सहित समाजसेवी विजय शर्मा सहित कई पार्षद टीएमसी नेता कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस दौरान यहां पर रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नर नारायण सेवा और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आज ही के दिन 18 साल पहले देवाशीष घटक का देहांत हुआ था। उस दिन की याद में हर साल इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि देवाशीष घटक एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने हमेशा लोगों की सेवा के लिए प्रयास किया। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम सांस तक जरूरतमंदों की भलाई के बारे में सोचा और यही वजह है कि आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल ही नहीं बल्कि जमुरिया यहां तक की दुर्गापुर से भी टीएमसी से जुड़े लोग नेता कार्यकर्ता आए है। देवाशिष घटक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि देवाशिष घटक ने अपने कार्यों से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है जो आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी कई सामाजिक कार्य किए जाएंगे। वहीं अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि देवाशीष घटक उनके मित्र थे और राजनीति में उनके सहयोगी थे। देवाशिष घटक के साथ वामपंथियों के जमाने में उन्होंने काफी राजनीतिक संघर्ष किया। पुलिस प्रशासन और वामपंथियों के अत्याचार को सहन कर आज पार्टी इस जगह पर पहुंची है कि पिछले तीन बार से पूरे बंगाल में लोगों का आशीर्वाद टीएमसी को मिल रहा है। इतना ही नहीं आसनसोल और इस क्षेत्र में भी देवाशीष घटक जैसे नेताओं के बलिदान की वजह से ही पार्टी इतनी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि टीएमसी के हर एक कार्यकर्ता को खासकर नई पीढ़ी को देवाशीष घटक के इतिहास के बारे में पता हो तभी समाज को लेकर देवाशीष घटक द्वारा देखा गया सपना साकार होगा।