रेलपार में ड्रग्स के खिलाफ निकाली गई जागरुकता रैली
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके में ड्रग्स की रोकथाम के लिए बस्ती सुधार कमेटी की ओर से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हाजी जहीर कुरैशी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से आसनसोल के रेलपार के विभिन्न इलाकों में ड्रग्स का कारोबार अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के 24 नंबर वार्ड अन्तर्गत रेलपार के कसाई मुहल्ला, आजाद बस्ती में बीते कई महीनों से ड्रग्स के कारोबार ने यहां के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ड्रग्स के इस बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए स्थानीय लोग ने बस्ती सुधार कमेटी बनाकर इलाके के लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस कमेटी में फिलहाल 27 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि रेलपार में ड्रग्स का कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। कई पान की दुकानें और छोटे-छोटे दुकानों में भी ड्रग्स की बिक्री हो रही है। इनका आरोप है कि इसका लेनदेन एक नदी के किनारे एक खाली जगह पर होता है। बाहरी युवक आकर वहां पर लेनदेन करतें हैं। इनका आरोप है कि स्थानीय पैसे वाले लोगों द्वारा इनको इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे इलाके में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अब स्थानीय लोगों द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से भी इस काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आम जनता और प्रशासन दोनों के समन्वय से इसपर रोक लगाई जा सकेगी। बाहरी लोगों पर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर इस गोरखधंधे को काबु नहीं किया गया तो मंत्री मलय घटक को भी इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बाबत स्थानीय विधायक और इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को भी यहां के बाशिंदों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बैठक भी की। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष जियाउल हक, सचिव हैदर इमाम, सहायक सचिव रिजवान कुरैशी, कोषाध्यक्ष अब्दुल कुरैशी, हसन इमाम हाजी, अक्रम कुरैशी सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।