भगवान की भक्ति के साथ साथ हमे राष्ट्र हित में भी कदम उठाने चाहिए – यशोदा नंदन जी महाराज
आसनसोल । समस्त शिल्पांचल वासियों की ओर से एनएस रोड शिव मंदिर रोड आसनसोल गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के छठवें दिन श्री हरिहर आश्रम श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज ने कंस के वध की कथा सुनाई। मौके पर मुख्य यजमान शंकर सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद सुष्मिता पारीक, प्रभाष सुनीता गुप्ता, सुजीत सिंपल गुप्ता, आनंद पूनम अग्रवाल एवं कमल अनीता शर्मा एवं एक-दिवसीय यजमान सुनील सपना मुकीम, राजेश पिंकी जालान, मोहित पूजा पारीक आदि ने श्रीमद् भागवत जी की पूजा एवं आरती की। वहीं छठवें दिन की कथा का शुभारंभ नारियल फोड़कर रतन देव अग्रवाल नियामतपुर मधु शर्मा, विक्रम शर्मा नवल माखरिया, टीटू गाड़ियां, संदीप डोलिया, सुरेश नाववाला आदि ने की। आसनसोल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज ने कथा के प्रसंग में बड़े ही आनंदित प्रसंग सुनाए जो कथा में पधारे सभी भक्त भाव से झूम उठे और श्री कृष्ण रुक्मणी के दर्शन कर आनंदित व भावविभोर हुए। आज कंस के वध की कथा सुनाई। महाराज श्री जी ने बताया की कंस के वध से सब ने ख़ुशी मनाई पर जो कंस हमारे भीतर है। उस कंश को मारना चाहिए। हमारे विचारों में यदि राम जी है तो हम महान बनते है। कथा से यही सीखना चाहिए कि गलती से यदी हमारे विचारों में कंस आये तो हम विनाश कारी बनते है। महाराज श्री ने राष्ट्र हित में बताया कि हम जल की सुरक्षा करें हमारे जीवन में यदि जल नहीं बचा तो जीवन को कैसे सुरक्षित करेंगे। भगवान की भक्ति के साथ साथ हमे राष्ट्र हित में भी कदम उठाने चाहिए। आज की कथा में मुख्य आकर्षण का केंद्र-कृष्ण रुक्मणी की झांकी थी, जिसमें कृष्ण और रुक्मणी का मनमोहक रूप पाकर सभी भक्तों को आनंदित किया। इसके साथ ही साथ आयोजकों ने बताया की बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रातः 10 बजे से रखा गया है, उसके पश्चात हवन आदि कार्यक्रम होंगे।