मंत्री के घर और सुरक्षा बढ़ा दी गई, वहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे चार पुलिसकर्मियों का किया तबादला
आसनसोल । राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के घर पर हुए तोड़ फोड़ के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। घटना के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे चार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी बिक्की केवड़ा को गिरफ्तार किया है। सनद रहे की बुधवार की शाम बिक्की केवड़ा मंत्री के आवास में पहुंचा और उसने ईट से टेबल पर वार कर दिया। इससे टेबल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। घटनास्थल पर आसनसोल दक्षिण थाना और पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी, जैसे डीसी सेंट्रल ध्रुव दास और एसपी सेंट्रल विश्वजीत नुस्कर पहुंचे थे। मंत्री मलय घटक घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे।