कोरोना नियमों का पालन करते हुए रानीगंज में निकला प्रतीकात्मक अखाड़ा
रानीगंज । विजया दशमी के अवसर पर अखाड़ा निकाले जाने की परंपरा है लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना के कारण जुलुसों पर रोक लगी हुई है। इस साल भी अखाड़ा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है। लेकिन प्रशासन की तरफ से अखाड़ा कमेटियों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से अखाड़ा निकालने की अनुमति दी गई।इसी क्रम में गुरुवार को रानीगंज हाट तोला नव युवक संघ महावीर अखाड़ा के तरफ से महावीर अखाड़ा निकाला गया। रानीगंज हटिया
शिव मंदिर के नीकट बजरंगबली की तस्वीर रखकर पूजा अर्चना की गई। अखाड़े के सदस्यों ने शिव मंदिर के पास ही झंडा रोपण किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अखाड़े के सचिव भंटु रजक ने कहा कि हर साल यहां धूमधाम से अखाड़ा निकलता है जहां अखाड़े के सदस्यों द्वारा तरह तरह के खेल दिखाए जाते हैं।लेकिन कोरोना काल में
सरकार द्वारा निर्धारित सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए ही अखाड़े का आयोजन किया गया था। अखाड़े की परिक्रमा न करवा के यहीं पर बजरंग बली की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर नव युवक संघ महावीर अखाड़ा के अध्यक्ष चन्दन रजक, सचिव भंटू रजक, कोषाध्यक्ष बैजू राउत, संचालक नरेश शाव सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे।