आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ही करेगी आसनसोल के व्यवसाईयों की समस्या का समाधान- शंभूनाथ झा
आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल में लगभग एक शताब्दी से फुटपाथ बने हुए हैं। पहले ये फुटपाथ व्यवस्थित तरीके से थे लेकिन आज कहीं भी फुटपाथ लगने लगे हैं। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कई बार इस मसले पर अपना विरोध जताया है। आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सचिव शम्भु नाथ झा ने इस समस्या के निवारण के लिए 2 और 26 अगस्त को फुटपाथ के दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ चेम्बर भवन में बैठक की थी। बैठक के बाद एक
अच्छे नतीजे की सम्भावना बनी थी। दिवाली के बाद पुनः बैठक की सम्भावना थी। आसनसोल चेम्बर अध्यक्ष और सचिव ने इस विषय पर नगर निगम बोर्ड प्रशासक अमरनाथ चटर्जी एवं नगर निगम आयुक्त नितिन सिंघानिया के साथ भी कई बार बैठक कर उन्हें इन सब घटनाक्रमों की जानकारी दी थी । चेम्बर अध्यक्ष और सचिव ने इस क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री मलय घटक को भी को इस विषय की विस्तृत जानकारी दी थी ।
हाल ही में सुनने में आया था कि फुटपाथ उठाने के लिए और बरसात की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने पर आन्दोलन करने वाले हैं जो कि बड़ा ही हास्यास्पद था। जब बरसात हुई थी और दुकानदार परेशान थे तब ये लोग कहां थें ? समझा जा रहा है कि आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स फुटपाथ को लेकर एक साकारात्मक पहल करने जा रहा है। तब ये आन्दोलन का नाम लेकर एक अच्छे काम में विघ्न डालने की कोशिश की जा रही हैं। इनका दावा था कि आसनसोल क्षेत्र की समस्या एवं व्यवसाईयों की हित की बात आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स करता आया है और सिर्फ आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ही करता रहेगा।