पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूल और कॉलेजों को खोलने का ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को स्कूल खोलने को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी रविवार को उत्तरी बंगाल के दौरे पर पहुंचीं हैं और सोमवार को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करते हुए यह घोषणा की। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि 15 नवंबर से फिर से ‘दुआरे सरकार’ शुरू होगा। चूंकि स्कूल खुले रहेंगे। इस कारण स्कूलों में ‘दुआरे सरकार’ नहीं करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को स्कूलों और कॉलेजों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है। बता दें कि ‘दुआरे सरकार’ के तहत सरकारी परियोजनाओं की सुविधाएं दी जाती हैं। ममता ने पूजा के बाद स्कूल खोलने का किया था ऐलान। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त माह में दुर्गा पूजा के बाद स्कूल खोलने की बात कही थी।
बंगाल में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है और तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। रविवार को कोरोना के 989 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 15 अधिक मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक हजार के करीब पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्योहारी मौसम की शुरुआत के बाद से राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। इस बीच, शिक्षक संगठनों ने कोरोना महामारी के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्कूल खोलने के सीएम की घोषणा पर सवाल खड़ा किया है।