संक्रमण को रोकने के लिए मेदिनीपुर-हावड़ा के कई क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में किया गया चिन्हित
कोलकाता । पूजा संपन्न होते ही प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा। पश्चिम मिदनापुर में भी पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन ने संक्रमण से बचाव के लिए मेदिनीपुर और खड़गपुर के कई इलाकों को सात दिन के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसमें मेदिनीपुर के तीन और खड़गपुर के 9 इलाके शामिल हैं। सरकार के निर्देशानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन में दुकानें, बाजार और सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। पुलिस व नगर पालिका की ओर से जागरूकता
फैलाने के लिए वार्निंग फ्लेक्स लगाए गए हैं। मास्क वितरण के अलावा आज आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। हावड़ा के कई इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं। पुलिस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की राह पर है।