ईसीएल की जमीन पर कब्जे का आरोप, छिड़ा विवाद
अंडाल । अंडाल थाना स्थित ईसीएल के काजोड़ा एरिया अंतर्गत सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी से कुछ दूरी पर ईसीएल के खाली पड़े जमीन पर कब्जे के आरोप में विवाद छिड़ गया। अंडाल थाना की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल प्रशासन उपरोक्त जमीन पर ईसीएल का अधिकार होने का दावा कर रहा है, परंतु एक स्थानीय व्यवसायी इस जमीन को निजी जमीन बताकर जमीन पर कारखाने का निर्माण कार्य करा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह जमीन अंडाल थाना एवं सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी से महज कुछ ही दूरी पर है जिसपर ईसीएल लीज होल्ड का दावा करता है। जिसके अनुसार ईसीएल भूमिगत तरीके से यहां कोयला निकालने के लिए स्वतंत्र है। पिछले कुछ महीनों से इस जमीन पर एक कारखाना बनाने की तैयारी चल रही है। इस निर्माण कार्य को अवैध करार देते हुए ईसीएल प्रशासन की ओर से कुछ समय पहले अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, मामला फिलहाल दुर्गापुर कोर्ट मे है। शिकायत के आधार पर कोर्ट की ओर से फैसला न होने तक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया था। परंतु कोर्ट के निर्देशों को ताक पर रखकर कारखाने के मालिक ने निर्माण कार्य को प्रारंभ रखा। आरोप यह है कि इस व्यवसायी को कोई पीछे से राजनीतिक सहयोग दे रहा रहा है जिस कारण कारखाना मालिक बेफिक्र होकर कारखाना तैयार कर रहा है। ईसीएल सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर बुधवार को अंडाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं ईसीएल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कारखाना मालिक को कोर्ट ऑर्डर दिखाते हुए निर्माण कार्य को बंद कराया। ईसीएल प्रशासन की मानें तो यह क्षेत्र ईसीएल के अधिकार मे आता है, जिसके बावजूद अवैध तरीके से जमीन को दखल किया जा रहा है। वहीं इस मामले पर व्यवआयी ने विवादित जमीन पर अपना मालिकाना अधिकार करार देते हुए कहा कि जमीन संबंधित सभी उपयुक्त कागजात मेरे पास है, जिसके बावजूद ईसीएल इस जमीन पर विवाद खड़ा कर रहा है, उन्होंने कहा विवाद के कारण मैंने जमीन के दस्तावेजों को अंडाल थाना तथा दुर्गापुर कोर्ट में प्रस्तुत किया है।