सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ बीएमएस की ओर से रैली कर प्रदर्शन
आसनसोल । बीते कुछ समय से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों के निजीकरण की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। अबतक कई सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर दिया गया है। इसके खिलाफ कई संगठन लामबंद हैं और सरकार की नीतियों की मुखालफत कर रहें हैं। इसी क्रम में गुरुवार भारतीय मजदुर संघ या बीएमएस की तरफ से आसनसोल में विक्षोभ दिखाया गया। बीएमएस के पदाधिकारियों और समर्थकों ने शहर में एक जुलुस निकाला और जिला शासक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की गई और पब्लिक सेक्टर को बचाकर देश को बचाने की अपील की गयी। इससे पहले बीएमएस की तरफ से जिला शासक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बीएमएस के जिला अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे, रवि शंकर सिंह, एसएन पांडेय, विनोद कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, विजय कुमार सहित बीएमएस के तमाम सदस्य उपस्थित थे।