खेला होबे : अब बंगाल ही नहीं इन राज्यों में भी मनाया जाएगा ‘खेला होबे दिवस’
कोलकाता । 16 अगस्त को तृणमूल के बैनर तले ‘खेला होबे दिवस’ अब बंगाल के अलावा देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में भी मनाया जाएगा, ‘खेला होबे दिवस’। 16 अगस्त को तृणमूल के बैनर तले होंगे कार्यक्रम। ‘खेला होबे’ ये नारा बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पूरे बंगाल में गूंज रहा था और अब भी यह नारा पूरें देश में सुनाई पड़ रहा है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने 16 अगस्त को पूरे पश्चिम बंगाल में ‘खेला होबे दिवस’ मनाने का ऐलान किया है।
भाजपा ने भी ‘खेला होबे दिवस’ के जवाब में जिलों में फुटबॉल टूर्नामेंटों का आयोजन करेगी। भाजपा ने तृणमूल के ‘खेला होबे दिवस’ के जवाब में शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। तृणमूल ने राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन का निर्णय किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की थी कि वह 16 अगस्त को उन फुटबॉल प्रशंसकों की याद में ‘खेला होबे’ दिवस मनाएगी, जो 1980 में इडेन गार्डन में एक मैच के दौरान मची भगदड़ में मारे गए थे।