आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बंग जननी वाहिनी की हुई पराये बैठक

आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बंग जननी वाहिनी की तरफ से एक पराये बैठक का आयोजन किया गया जहां आलपना बैनर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन, रीना मुखर्जी सहित बंग जननी वाहिनी की तमाम सदस्यायें उपस्थित थी। इस मौके पर आलपना बैनर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन सहित बंग जननी वाहिनी की पदाधिकारियों ने बताया कि कैसे ममता बनर्जी के आशीर्वाद और राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक और बंग जननी वाहिनी के राज्य अध्यक्ष सह विधायक माला राय के मार्गदर्शन में बंग जननी वाहिनी की टीम आसनसोल में महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से पूछा कि उनको ममता बनर्जी द्वारा महिलाओं के लिए जो परियोजनाएं बनाईं गईं हैं उनका लाभ मिल रहा है या नहीं तो सभी ने कहा कि इन परियोजनाओं से उनको काफी लाभ हुआ है।
खासकर लक्ष्मी भंडार परियोजना से महिलाओं को ज्यादा लाभ मिल रहा है। उन्होंने ने कहा कि बंग जननी वाहिनी की सदस्यायें हमेशा महिलाओं के साथ हैं और कोई भी परेशानी हो वह उनकी मदद के लिए तैयार हैं।














