shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

विशेष रूप से सक्षम लोगों को भी मिले समान अवसर – डॉ. अमिताभ बासु


आसनसोल । कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालों यारों । हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने कार्यों से इस कहावत को सच साबित किया है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ऐसे कई लोगों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कहने को तो यह शारीरिक रुप से दिव्यांग हैं लेकिन इनके हौंसले किसी से कम नहीं है। आसनसोल के बीबी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तिओं ने अपनी क्षमता से सबको अपना प्रशंसक बना लिया। दरअसल विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आसनसोल के विभिन्न स्थानों की तरह बीबी कालेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। परंपरागत कार्यक्रमों से हटकर यहां एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल की नेत्रहीन खिलाडियों की दो टीमों के बीच बीस बीस ओवरों के इस मैच का आयोजन किया गया था। इन टीमों में चार ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इन खिलाड़ियों का जोश हुनर और खेल के प्रति इनका लगाव देखकर उपस्थित लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। बीबी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कॉलेज में एक अलग तरह का आयोजन किया गया है। इस क्रिकेट मैच में शिरकत कर रहे खिलाड़ियों का खेल देखकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास ऐसे कई उदाहरण है। भले कुछ इंसान शारीरिक रुप से दिव्यांग है लेकिन वह उनके जीवन में बेहद सफल है। कुछ तो तथाकथित स्वाभाविक लोगों से भी ज्यादा सफल है। उन्होंने कहा कि समाज को इन विशेष रूप से सक्षम लोगों के प्रति अपना रवैया बदलना होगा ताकि उनको भी अपनी योग्यता के अनुसार अपने जीवन में सफल होने का अवसर मिले। इस मौके पर विश्व दिव्यांग दिसव पर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेमिनार आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *