सेल के प्रधान निर्देशक एवी कमलाकर के विदाई समारोह

बर्नपुर । एसबीएफसीआई की ओर से सेल के प्रधान निर्देशक ए वी कमलाकर के विदाई समारोह का आयोजन बुर्नपुर क्लब में आयोजित किया गया। इस मौके पर ए वी कमलाकर ने कहा की जब से ज़िला चेम्बर का गठन हुआ तभी से सेल आईएसपी के साथ कंधे से कंधा मिला कर कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। इस से न सिर्फ सेल को लाभ हुआ बल्की स्थानीय इकाईयों, विशेष कर एमएसएमई उद्योगों को भी आत्म निर्भर बनने के अवसर प्राप्त हुए। वीके धल्ल ने इस बात की ख़ुशी जतायी की श्री कमलाकर के नेतृत्व में घाटे में चल रही सेल की बुर्नपुर और दुर्गापुर अब मुनाफे में तब्दील हो गयी। वहीं जगदीश बागडी ने कहा के मार्च – जून 2021 सत्र में पश्चिम बर्दवान जिला से सेल को 850 करोड़ का मुनाफा हुआ। इस अवसर पर सेल के एकके सिंह(ईडी वर्क्स), एस बासु(ईडी एमएम), अनूप कुमार(ईडी पी एंड ए), सीजीएम डी घोष, अमिताभ श्रीवास्तव, प्रवीण भल्ला, के रामाकृष्णा, विनीत रावल , पी रथ आदि उपस्तिथ थे। वहीं एसबीएफ़सीआई के अध्यक्ष वी के धल्ल, महासचिव जगदीश बागडी , पवन गुटगुटया , निखलेश उपाध्याय , नवनीत बागड़ी , गुरु चौधिरी, आर पी चौधरी, संदीप सामन्त, सोनिया पचीसया, दीपक तोदी, हरी नारायण अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे।






































