Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सिख समाज व नगर निगम के सहयोग से वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन

आसनसोल । बुधवार को आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी और नगर निगम के सहयोग से वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां 330 लोगों ने पहली कोविड-19 प्रतिरोधक वैक्सीन की डोज ली । इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है और वेक्सिनेशन करवाने में उनका पूरा सहयोग कर रहे है। उन्होंने नगर निगम के सभी स्वास्थ कर्मियों का

धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ साथी हेल्थ कार्ड कैंप का भी आयोजन होगा। इलाके के विभिन्न गुरुद्वारों में कैंप का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को संस्था की तरफ से हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह एवं हरजीत सिंह मक्कड़, बराकर गुरुद्वारा के उपप्रधान गुरिन्दर सिंह ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सुरजीत सिंह मक्कड़, लखविंदर सिंह, मनजीत सिंह ने मोमेंटो देकर कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा आज यहां पर समाजसेवी गुरु सिंह चौधरी ने 51 हजार रुपये की राशि मेयर रिलीफ फंड में दी है। इस तरह के सामाजिक कार्य में हमेशा आगे आ रहे हैं, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने सेवादार वोलेंटियर और खास करके सुरजीत सिंह मक्कड़ के प्रयासो की सराहनीय बतायी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सेवा करना है और नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं जो यह सेवा

का मौका हम सिखों को करने का दिया, सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता मनजीत सिंह निरशा ने कहा यहां पर सिर्फ बंगाल के ही नहीं झारखंड के भी लोग आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। नगर निगम आसनसोल का हम लोग धन्यवाद करते हैं जिनके कारण उनको लोगों को सेवा का मौका दिया है। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर साइबर क्राइम थाना आसनसोल के सीआई मनोज बनर्जी, पुलिस अधिकारी, आसनसोल पुलिस फाड़ी के प्रभारी अजय गुप्ता, ग्रामीण बैंक मैनेजर विजय तोमार, विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति सचिन राय को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से प्रचार के लिए भेजे गए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन को जो कीर्तन के लिए हारमोनियम और तबला दिया गया था यहां पर एक हारमोनिया और एक तबला गोविंद नगर गुरुद्वारा के बच्चों को दिया गया ताकि यह लोग सही से कीर्तन कर सके और गुरबाणी का पाठ कर सकें। इस कार्यक्रम में सफल बनाने के लिए अजीत सिंह मक्कर, लखविंदर सिंह, राकेश सिंह अजीत सिंह बग्गा, गुरमीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पाली सिंह, बॉबी सिंह का अहम योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.46.57.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.11.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.01.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.18-715x1024.jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *