shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

मृत्यु के बाद अंगदान करने वाला दंपति दूसरों को भी अंगदान के लिए चला रहे जागरूकता अभियान

बर्नपुर । बर्नपुर अस्पताल के सीएसआर योजना के तहत लोगों को मृत्यु के बाद अंगदान करने के लिए जागरूक करने के मकसद से एक अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए जरनैल सिंह और उनकी पत्नी ने एक जगह मुहैया कराई है। जहां मृत्यु के बाद एक व्यक्ति का अंग जरूरतमंद इंसान के शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सके। इस संदर्भ में डॉ. यूके झा ने बताया कि बर्नपुर अस्पताल के सीएसआर योजना के तहत एक अंगदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को अंगदान को लेकर जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें जरनैल

सिंह और उनकी पत्नी ने एक जगह मुहैया कराई है। जहां अंग दान किया जा सके। इसके लिए उन्होंने उन दोनों का धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह बाइक से यात्रा पर निकले हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अंगदान के प्रति उत्साहित किया जा सके। वहीं जनरल सिंह ने कहा कि अंगदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए वह बाइक अभियान पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने 10 दिन का एक जागरूकता अभियान कर आये है। वह फिर एक अभियान पर निकलेंगे। इसके तहत उत्तर बंगाल होते हुए झारखंड बिहार यहां तक कि असम तक जाकर लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करेंगे। ताकि मृत्यु के बाद लोगों के अंग किसी दूसरे के काम आ सके और उनको एक नई जिंदगी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *