बिना नोटिस के नालों पर लगे स्लैब तोड़े जाने को लेकर मुर्गाशाल में पसरा हंगामा

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के मुर्गाशाल मोड़ के पास स्थानीय पार्षद रणबीर सिंह उर्फ जीतु सिंह के नेतृत्व में वहां के नालों के ऊपर लगे स्लैबों को तोड़ने का अभियान शुरू किया। पार्षद खुद हथौड़ा उठाकर अपने हाथों से नाले पर लगे स्लैब को तोड़ने लगा। इसे लेकर हंगामा पसर गया। स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इस तरह बिना नोटिस दिए नालों के ऊपर लगे स्लैबों को तोड़ने से उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस संदर्भ में जीतू सिंह की दलील थी कि इन नालों का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है। इस वजह से हर बारिश में दिलदारनगर में जल जमाव होता है और लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। उन्होंने कहा कि इन नालों को तोड़कर सही तरीके से इन नालों का निर्माण कराया जाएगा जिससे आने वाले बरसात के मौसम में दिलदारनगर में जलजमाव न हो। पार्षद का कहना था कि इस संदर्भ में उनकी नगर निगम के मेयर और चेयरमैन दोनों से बात हो चुकी है। लेकिन स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि बिना नोटिस दिए नालों को अचानक तोड़ देने से उनके काम में असुविधा आएगी हंगामे की खबर पाकर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान सचिव शंभू झा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी व्यापारियों का पक्ष लेते हुए स्थानीय पार्षद से कहा इस तरह बिना नोटिस के नालों पर लगे स्लैबों को तोड़ना अनुचित है। इससे व्यापारियों को उनके काम में भारी दिक्कतें पेश करनी होगी। हालांकि जीतू सिंह का कहना है कि इन नालों को तोड़कर बहुत जल्द नए तरीके से इनका निर्माण किया जाएगा ताकि बारिश के मौसम में दिलदारनगर के लोगों को जलजमाव की मार न झेलना पड़े।