shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल को कहा अपना घर

आसनसोल । शनिवार को आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का रविंद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सम्मनित किया गया। उन्हें माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर भव्य रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजित घटक, वासिमुल हक, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद गुरुदास चटर्जी, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद उत्पल सिन्हा, पार्षद अनिमेष दास, सीके रेशमा रामाकृष्णन, फंसवी आलिया, श्रावणी मंडल, शम्पा दां सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजद थे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब वह पहली बार यहां चुनाव लड़ने के लिए आए थे तब उनको बाहरी कहा गया था। लेकिन यहां की जनता ने उनको वह जवाब दे दिया। इससे यह साबित हो गया कि वह बाहरी नहीं है। वह सारे देश के हैं और सारा देश उनका है। इसके बाद जब चुनाव जीत गए तब कहा जाने लगा कि वह चुनाव जीतने के बाद आसनसोल में नहीं रहेंगे और यहां नजर नहीं आएंगे। लेकिन वह हर महीने आ रहे हैं। ईद के मौके पर भी आए थे। फिर आए हैं उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता ने उनको जो प्यार दिया है इसके बाद आसनसोल से दूर जाना उनके लिए संभव नहीं है। हर महीने यहां आते रहेंगे और चाहे वह मलय घटक हो चाहे अभिजीत घटक अमरनाथ चटर्जी या कल्याण बैनर्जी सबके साथ सलाह मशवरा करके आसनसोल की जनता के लिए कुछ करने का फैसला लेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फिलहाल वह आसनसोल की स्थानीय टीएमसी नेताओं के साथ बैठकर चिंतन मंथन कर रहे हैं और समस्याओं से किस तरह से निपटा जाए इसे लेकर योजनाओं और विचार कर रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से कहा कि आसनसोल अब उनके लिए घर हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह पटना से मुंबई जा सकते हैं फिर वहां से दिल्ली और दिल्ली से फिर पटना वापस आ सकते हैं तो उनके लिए पटना से आसनसोल आना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। कार्यक्रम का संचालन तृणमूल युवा नेता भानु बोस ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *