विधायक अग्निमित्रा पॉल ने किया ट्वीट नहीं बंद होंगे उनके विधानसभा क्षेत्र के स्कूल
1 min read
आसनसोल । मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का संचालित किया गया। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव इस कार्यक्रम में शिरकत करने कोलकाता पहुंचे थे। वहां आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की और उन से अनुरोध किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के अधीनस्थ स्कूलों को बंद करने का जो फैसला लिया गया है। उसे रद्द किया जाए। कहा जा रहा है कि रेलवे मंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के स्कूल बंद नहीं होंगे और वहां पर पठन-पाठन यथावत जारी रहेगा। इस बाबत विधायक ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में यह खुशखबरी दी है। रेलवे द्वारा आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा।