shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

जमीन के बदले नौकरी और पुनर्वास स्थल पर पानी सप्लाई की व्यवस्था भूमिहीन किसानों को रोजगार की मांग पर सोनपुर बजारी महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन

अंडाल । सोनपुर बजारी एरिया के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव शुक्रवार शाम को तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक संगठन केकेएससी और तृणमूल कांग्रेस की ओर से किया गया। जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास स्थल पर पानी की सप्लाई, जमीन देने वाले किसानों को रोजगार की मांग को लेकर मुख्य गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में यह आंदोलन शुरू हुआ। इस दौरान पांडवेश्वर पंचायत समिति अध्यक्ष मदन बाउरी ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले नौकरी देने की बात कहकर लोगों से उनका जमीन लेकर कोयला खनन कर लिया गया। वहीं जीन विस्थापितों का जमीन लिया गया उन्हे नौकरी तक प्रदान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही व उदासीनता का नतीजा है अपना जमीन देकर भी लोग नौकरी से वंचित है। इस दौरान केन्दा ग्राम रक्षा कमेटी के संदीप बनर्जी ने कहा कि कई वर्षो से सैकड़ों लोग अपना जमीन ईसीएल को दिए हुए है। लेकिन ईसीएल प्रबंधन केवल अपना उल्लू सीधा करना जानती है। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले नौकरी देने का वादा करके लोगों से जमीन लेकर कोयला उत्पादन कर लिया। लेकिन नौकरी नहीं दिया। सभा को संबोधित करते हुए आइएनटीटीयूसी पांडवेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र पासवान, किरिटी मुखर्जी, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीरबाहादुर सिंह, किशोर सिंह, असीत मंडल आदि ने संबोधित किया। घेराव प्रदर्शन के पश्चात् मांगो का ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में मुख्य कार्मिक प्रबंधन(प्रभारी)आबीर मुखर्जी को सौंपा गया। इस दौरान कार्मिक प्रबंधन(प्रभारी) आबीर मुखर्जी ने कहा कि सभी लोगों का फाइल सांकतोडिया मुख्यालय भेजा गया है। वहीं जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। घेराव प्रदर्शन के दौरान बहुला अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मिराज हुसैन, पंचायत सदस्य एमडी सदरूदिन हुसैन, तृणमूल कांग्रेस नेता महेश पासवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *