पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का रद्दकरण
1 min read
आसनसोल । पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। तदनुसार, निम्नलिखित ट्रेनें निम्नानुसार रद्द रहेंगी :
ट्रनों का रद्दकरण :
13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस : (17.06.2022 को होने वाली यात्रा )
13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस : (18.06.2022 को होने वाली यात्रा )
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।