आसनसोल । गुरुवार को आसनसोल जीटी रोड के स्थित भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता शंकर चौधरी, भृगु ठाकुर, सुजीत ठाकुर, राम अधिकारी, मधुसूदन दे, आशीष बर्णवाल, शुभम कुशवाहा, रवि राम एवं सोनू जयकिशन आदि उपस्थित थे। इस मौके पर शंकर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की हत्या कर दी गई। वह जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे। वह इस चीज के सख्त खिलाफ थे कि कश्मीर में जाने के लिए वीजा पासपोर्ट क्यों लगेगा। यह उन्हीं के विरोध का नतीजा था कि जम्मू कश्मीर जाने के लिए वीजा पासपोर्ट की व्यवस्था समाप्त की गई। लेकिन जब वह खुद वहां गए तो कांग्रेस शासकों ने एक साजिश के तहत उनको कैद कर लिया और उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि वह जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत दिए गए विशेष अधिकार के खिलाफ थे और भाजपा ने धारा 370 को हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया।