shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अखिल भारतीय कृषक सभा समिति ने 7 सूत्री मांग पर पंचायत प्रधान को सौंपा ज्ञापन

1 min read

सालानपुर । पश्चिम बंगाल अखिल भारतीय कृषक सभा समिति की ओर से राज्य व्यापी पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सालानपुर ब्लॉक अखिल भारतीय कृषक सभा द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर देन्दुआ ग्रामपंचायत प्रधान शिमुला मरांडी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संदर्भ में ब्लॉक समिति, अखिल भारतीय कृषक सभा के सचिव गणेश पंडित ने कहा सात सूत्री मांग को लेकर देंदुआ पंचायत प्रधान को ज्ञापन दिया गया,सात सूत्री निम्नलिखित है
1. गरीब परिवार को जॉब कार्ड देना,
2. वृद्धावस्था एंव विधवा पेंशन बन्द है जिनका उनका पुनः चालू किया जाए।
3. प्रधानमंत्री आवास योजना में देंदुआ पंचायत क्षेत्र में सभी गरीबों के मकान उपलब्ध कराएं जाये।
4. गरीब परिवार को डिजिटल कार्ड बनाये जाये एंव गरीब परिवार को बीपीएल कार्ड दिया जाये।
5. घर-घर पेयजल की व्यवस्था की जाए।
6. किसानों को खेती के लिये बीज, खाद, कीटनाशक मुफ्त में दिया जाये, कृषि कार्य को गारंटी योजना में शामिल किया जाए,
7. क्षेत्र में गरीब मजदूरों का 100 दिनों के बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाये।
उन्होंने भी हमारी मांग पर सहमति जताई। यहां कई लोग हैं जिन्हें उचित राशन नहीं मिल रहा है। डिजिटल कार्ड होने के कारण फिंगरप्रिंट नही मिलने पर बहुत लोगों को परेशानी हो रही है। माकपा क्षेत्र समिति सदस्य शिप्रा मुखर्जी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लोगों का शोषण कर रही है। रोजगार नहीं है इसलिए गरीब लोगों की आय नहीं है। राशन कार्ड है लेकिन राशन नहीं है, क्योंकि डिजिटल राशन कार्ड में फिंगरप्रिंट नहीं मिल रहा है। बीपीएल कार्ड खत्म कर दिया गया है। पेयजल की समस्या, इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रधान को ज्ञापन दिया गया।
वहीं ज्ञापन को लेकर देन्दुआ पंचायत के प्रधान शिमुला मरांडी ने कहा कि सभी मांग को सुना गया है। कुछ कार्य को पंचायत द्वारा किया जा चुका है, और अन्य पर कार्य किया जा रहा है। 100 दिनों के कार्य में जो मजदूरों का बकाया वेतन है। वह राशी अभी तक केंद्र द्वारा भुगतान नहीं होने के कारण 100 दिन का काम बंद है एवं मजदूरों का बकाया है। जैसे ही वे भुगतान करेंगे, काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *