आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर शुक्रवार की रात अप पटना शालीमार ट्रेन में गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ वेस्ट पोस्ट और सीआईबी के जवानों ने एस 5 बॉगी में छापामारी कर 130 कैन बीयर और भारी मात्रा में आरएस की बड़ी बोतलें बरामद की। जिसकी कीमत 21 हजार 500 रुपया बतायी गई है। छापामारी के दौरान पटना निवासी सोहन कुमार और कुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद पश्चिम बंगाल से शराब की तस्करी काफी बढ़ गई है। इसकी रोकथाम के लिए बंगाल से बिहार जाने वाली ट्रेनों में लगातार दबिश दी जा रही है और कैन बीयर और शराब की अन्य बोतलें बरामद की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।