आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत शनिवार सुबह जुबली मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्री की मौत हो गई। वहीं पत्नी को गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिले के नीतूरिया थाना अंतर्गत हिजुली गांव के रहने वाले दीपक चैटर्जी(53) अपनी बेटी गोयल चटर्जी(20) और पत्नी दोला चटर्जी मोटरसाइकिल से आसनसोल की तरफ जा रहे थे। जब जुबली मोड़ के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। तभी उल्टी दिशा से आ रही एक गाड़ी ने उनको रौंद दिया। घटना स्थल पर पिता और पुत्री की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। इस घटना को लेकर कुछ देर तक एनएच 2 जाम रहा। मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।