पुलिस कमिश्नर काजोड़ा कोपा डंगाल पहुंच कर आदिवासी बच्चों से मिले उन्हे किया पुरस्कृत

अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा कोपा डंगाल आदिवासी पाडा में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार निलकांतम और डीसीपी अभिषेक गुप्ता, एसीपी उमर अली मोल्लाह, सीआई पिंटू साहा, थाना प्रभारी सांतनु अधिकारी पहुंच कर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अव्वल आने वाले बच्चों को सम्मनित किया। साथ ही महिला फुटबॉल टीम के सदस्यों को एक एक हजार रूपये उपहार देने की बात कही। इसके आलावे आदिवासी बच्चों के खेल मैदान को चारों तरफ से घेरा करने और क्लब बनाने का आश्वासन दिया। महिला फुटबॉल खिलाडियों को फुटबॉल भी उपहार स्वरूप दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि वह सीपी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि वह समय निकालकर आदिवासी समुदाय के बच्चों से मिलने आए और उनके लिए जो घोषणा किए है। वह बहुत ही अच्छा लगा। इस अवसर पर विजय अधिकारी, प्रधान पानकेष्टो नोनिया तथा अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।