आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनसभा को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा। जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने सबसे पहले सभी आसनसोल वासियों को लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी को जिताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की कि सब खुश रहें सुखी रहें। उन्होंने कहा कि आसनसोल के विकास के वर्तमान सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इनमे काज़ी नजरूल विश्वविद्यालय, अंडाल एयरपोर्ट, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित और भी कई कार्य प्रमुख है। उन्होंने साफ कहा कि 2024 से पहले भाजपा रोजगार के नाम पर बरगला रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा चुनाव से पहले मोदी ने कहा था की सबके अकाउंट में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। लेकिन किसके अकाउंट में वह पैसा नहीं आया । उन्होंने भाजपा पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया की जो दूसरों के धार्मिक भावनाओं को आहत करते है उनको केन्द्र सरकार गिरफतार क्यों नहीं करती। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया की बंगाल सरकार ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगी। ममता बैनर्जी ने साफ कहा की रेलवे की जमीन पर जो लोग रहते हैं उनको किसी भी कीमत पर हटाने नहीं दिया जाएगा। टीएमसी उन लोगों के साथ है। जब तक इन लोगों का कोई विकल्प इंतजाम नहीं किया जाएगा। तब तक उनको हटने नहीं दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि किसी कर्नल की तरफ से राज्य सरकार को चिट्ठी आई थी जिसमें लिखा था कि चार साल बाद अग्निपथ के जवानों को राज्य सरकार को रोजगार देना होगा। उन्होंने साफ कहा कि सेना में जो भी लोग भरती होंगे उनको पुरा कार्यकाल देना होगा। फिर पेंशन भी देना होगा। वहीं ममता बनर्जी के भाषण के दौरान टेट परीक्षा वाले कुछ लोग नौकरी की मांग करने लगे। इसपर ममता बनर्जी ने कहा कि यह राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। क्योंकि मामला अदालत में है। उन्होंने दावे के साथ कहा की जैसे ही अदालत आदेश देगा सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मजदुरो के साथ रहीं हैं और भविष्य में भी रहेंगी । उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा की आज पूरे बंगाल में विपक्ष द्वारा लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जो विरोधी दल अदालत में मामला लड़ रहे हैं उनको जवाब देना होगा कि नौकरी के प्रत्याशियों का क्या होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रानीगंज में बहुत जल्द हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीरभूम के देउचा पचामी में भी लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा 30 हज़ार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा की लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, रूपश्री स्वास्थ्य साथी सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से बंगाल के लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राशन में मिलने वाले गेंहू को बंद कर दिया है। फिर भी राज्य सरकार बंगाल के लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगा। उसे बक्शा नहीं जाएगा। ममता बैनर्जी ने मीडिया से भी सवाल किया कि जब महाराष्ट्र में करोड़ों खर्च कर जनता की राय को धत्ता बताया जा रहा है। तब मीडिया खामोश है। लेकिन टीएमसी नेता द्वारा कहीं कुछ किया जाता है तो मीडिया हल्ला करने लगता है। उन्होने कहा की टीएमसी का कोई अगर कोई अन्याय करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, आसनसोल लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, उनकी पत्नी पूनम सिन्हा, विधायक बाबुल सुप्रियो, अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जिला परिषद के अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय चेयरमैन, निगम चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, दोनों घोषित उपमेयर अभिजित घटक, वशिमूल हक, प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू, अशोक रुद्र, अभिनव मुखर्जी सहित आसनसोल नगर निगम के सभी एमएमआईसी, पार्षद से लेकर ब्लॉक स्तर के नेता कर्मध्यक्ष, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में टीएमसी समर्थक उपस्थित थे। ममता बैनर्जी के मंच पर आते ही समर्थकों का उत्साह अपने चरम पर था। ममता बैनर्जी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।