आसनसोल । आसनसोल कल्ला दोमहानी स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में हलहारणी अमावस्या के मौके पर मां की पूजा-अर्चना एवं हवन किया गया। इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि हिन्दू धर्म में आषाढ़ मास में पड़ने वाली हलहारिणी अमावस्या का बहुत महत्व माना जाता है। किसानों के लिए यह शुभ दिन है। यह दिन किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि आषाढ़ मास में पड़ने वाली इस अमावस्या के समय तक वर्षा ऋतु का आरंभ हो जाता है और धरती भी नम पड़ जाती है। फसल की बुआई के लिए यह समय उत्तम होता है। इस मौके पर हलहारणी अमावस्या पर मां की पूजा-अर्चना व हवन के मौके पर दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।