सालानपुर । कल्याणेश्वरी अंतर्गत लेफ्ट बैंक स्थित श्रीश्री राध रासबिहारी मंदिर सच्चिदानंद शांतिधाम मन्दिर से शुक्रवार भव्य रथ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबानी के विधायक बिधान उपाध्याय ने पूजा अर्चना की। उसके बाद रथ के आगे झाड़ू लगाया। उसके बाद गाजे बाजे के साथ धूम धाम से निकाला गया भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथ यात्रा। इस मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल नेता मनोज तिवारी, मोबिन खान, रामचंद्र साव, नरेंद्र शंकर घोष, चंदन रजक, विष्णु बहादुर, बिल्टू साव, विजय घोष और कई अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने शंख बजा रही थी। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरूष सहित मुख्य अतिथिति ने मंदिर परिषद में रथ को घूमाया गया। कार्यकर्म को सफल करने में सामाजिक तथा विधायक बिधान उपाध्याय ने मां मुक्ता चंडी शामिल होकर अपने हाथों से रथ खींचे। विधान उपाध्याय ने कहा की आज के दिन शुभ है और भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा 8 दिनो के लिये अपनी मौसी के यहां जाते हैऔर फिर 8दीन के बाद पुनः वापस आते हैं।