आसनसोल में एक लावारिस कार से फैला आतंक
आसनसोल । शुक्रवार सुबह से आसनसोल के बीएनआर मोड़ के पास एसबीआई बैंक के सामने एक कार खड़ी थी । घंटो बीत जाने पर भी जब कार वहीं खड़ी रही तो इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे से एसबीआई बैंक के सामने यह कार खड़ी थी। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद लावारिस कार को किरान से खींच कर थाना ले गई। हालांकि अभी तक कार के मालिक का कोई पता नहीं चल पाया है। कार पर आंध्र प्रदेश का नंबर प्लेट लगा हुआ था। घटना से इलाके में आतंक पसर गया। घटा के संदर्भ में फैजान नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जब वह शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास अपनी दुकान का ताला खोल रहे थे। तब देखा कि वह गाड़ी वहां खड़ी थी। लंबे समय तक कोई गाड़ी के पास नहीं आया तो स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को खबर दी। फैजान ने कहा कि जब उन्होंने गाड़ी देखी तब गाड़ी बंद थी। उन्होंने कहा कि उनको यह तो नहीं पता कि गाड़ी कब से खड़ी थी। लेकिन उनकी नजर गाड़ी पर सुबह साढ़े चार बजे पड़ी।