आसनसोल : आसनसोल इस्कॉन मंदिर की ओर से बेनीमाधव नगर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार निकाली गई। इसके पूर्व फूलों से सुसज्जित रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को विराजमान किया गया। उनलोगों की पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद आरती की गई। मौके पर मुख्य अथिति राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रथ के सामने झाड़ू लगाया। उसके बाद रथ की रस्सी खींचकर रथयात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। वहीं रथ की रस्सी खिंचने के लिए श्रद्धालुओं की होड़ मची थी। यह रथयात्रा एसबी गोरई रोड, जिला अस्पताल, नुरूद्दीन रोड, शनि मंदिर, महावीर स्थान मंदिर, बीएनआर मोड़, कोर्ट के रास्ते बुधा मैदान पर आकर समाप्त हुई। वहीं सड़क पर बहुत से जगहों पर रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सेवा लिए ठंडा पानी, चाय सहित प्रसाद की व्यवस्था के लिए शिविर लगाया गया था। जीटी रोड महावीर स्थान मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, मिठाई, चॉकलेट वितरण किया गया। बुधा मैदान में रथयात्रा का समापन हुआ। इसके उपरांत मायापुर की भांति यहां पर संध्या आरती का आयोजन किया गया। मौके पर सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया। बुधा मैदान में 9 दिनों का कार्यक्रम चलेगा। यहां प्रतिदिन सुबह से ही भक्तों का समागम होगा और प्रत्येक संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, भावी उपमेयर अभिजीत घटक, दया चंद प्रभु, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद डॉ. देवाशीष बनर्जी, अनिमेष दास सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद थे।